Blog

नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफॉर्म पर पंजीयन करने प्रचार पत्रक का हुआ विमोचन

नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफॉर्म पर पंजीयन करने प्रचार पत्रक का हुआ विमोचन

रायपुर! दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को भाजपा छ. ग. प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा छ. ग. प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव , भाजपा सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंह देव ,भाजपा अजा. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन मार्कण्डेय , महेंद्र सिंह पंडित प्रदेश संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, कृष्णा चंपालाल हिरवानी धीवर समाज सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ , सुशील जलक्षत्री भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण की उपस्थिति में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत परंपरागत मछुआरों व मत्स्य कृषकों के लिए नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफॉर्म (एनएफडीपी) पर पंजीकरण हेतु प्रचार पत्रिका का विमोचन पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी विधिवत किया गया, विमोचन उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से मछुआरों के रोजगार व उनके जीवोंकोपार्जन के लिए कार्य कर रही है ,साथ ही अनेको योजनाओं के माध्यम से मछुआरा कृषकों को समृद्व बनाने का कार्य निरंतर जारी है।उन्होंने यह भी कहा कि पहले पूरे देश मे हरित क्रांति आई ,फिर श्वेत क्रांति अब मोदी जी की सरकार व स्वयं मोदी जी ने ठाना है की पूरे देश में नील क्रांति लानी है,नील क्रांति को गति देने मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चालू कर मछुआरों की कामना पूरी कर दी है, इसलिए सभी मछुआरों से अपील करता हु की अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर पंजीयन जरूर कराए ताकि मछली पालन विभाग की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। श्री मार्कण्डेय ने कहा कि राज्य के मछुआरों को उनके हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही है , और जो योजना जारी है उनका लाभ मछुआरा भाई बहन साय साय ले रहे है, महेंद्र पंडित ने सम्पूर्ण जल क्षेत्र पर अधिकार पूर्वक कार्य करते हुए सभी को पंजीयन करने की अपील की, कृष्णा चंपालाल हिरवानी ने पंजीयन के विषय पर बताया कि पंजीकरण का उद्देश्य मत्स्य पालन करने वाले कृषकों और समूहों का डेटा बनाकर भारतीय मत्स्य पालन को औपचारिक रूप देना है। पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आधार लिंक मोबाइल नंबर से होगा। सत्यापन के बाद कृषकों के खाते में 80 रुपय जारी किया जावेगा साथ ही प्रदेश के लगभग 30 लाख मछुआरों जिसमे धीवर निषाद कहार भोई मल्लाह नाविक इत्यादि आते है उन सभी परंपरागत मछुआरों से अपील व निवेदन किया है कि अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर इस NFDP पर पंजीयन कर मछलीपालन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ जरूर ले । इस कार्यक्रम का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन सुशील जलक्षत्री ने किया । इस दौरान, सतीश मानु जलक्षत्री, मत्स्य सहकारी समिति आरंग के सदस्य देव जलक्षत्री, नरेंद्र जलक्षत्री, महेंद्र जलक्षत्री,संतोष धीवर सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button