Blog

नेत्रदान पखवाड़ा- स्कूली बच्चो का किया गया नेत्र परीक्षण-इतने छात्र मिले दृष्टि दोष से पीड़ित

नेत्रदान पखवाड़ा- स्कूली बच्चो का किया गया नेत्र परीक्षण-इतने छात्र मिले दृष्टि दोष से पीड़ित

आरंग। रास्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जा रहा है पूरे ब्लॉक मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम किये जा रहे है आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ख़ौली मे 170 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 14 छात्र दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए जिनका चश्मा नंबर जांच किया गया। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चश्मा दिया जायेगा। नेत्र सहायक अधिकारी रमा भारती झां के द्वारा सभी छात्रों को नेत्रदान के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया और मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने की संकल्प लेने की अपील किया गया इस अवसर पर उगेश कुमार साहू संकुल समन्वयक, श्रीमती सरिता तिवारी प्रधान पाठक, शिक्षक अनीता कावड़े, विनीता देव,रश्मि शुक्ला,व बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button