Blog

नीट यूजी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता पर मुस्कान देवांगन का शाल और श्रीफल भेट कर इन्होंने किया सम्मानित…

नीट यूजी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता पर मुस्कान देवांगन का शाल और श्रीफल भेट कर इन्होंने किया सम्मानित…

आरंग।आरंग नगर की बिटिया मुस्कान देवांगन ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। वार्ड क्र 08 पार्षद भानमती राकेश सोनकर ने बिटिया मुस्कान के चयन पर वार्ड क्र 08 की पार्षद भानमती राकेश सोनकर ने उनके निवास जाकर साल व श्रीफल से सम्मान कर पूरे परिवार को बधाई दिया, साथ ही बिटिया के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष व शुभकामनाएं दी।आपको बता दे की मुस्कान देवांगन ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में 98.90 पर्सेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2798 एवं कैटिगरी रैंक 423 प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र लोधी, पंकज सिदार भी साथ मे उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button