निरंक निविदा के बाद शराब दुकान को निरस्त करने की मांग को लेकर इन्होंने SDM को सौपा ज्ञापन…

आरंग। आरंग विधानसभा के ग्राम खौली में प्रस्तावित शराब दुकान को निरस्त करने के लिए पंचायत के प्रतिनिधिमंडल तथा जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर ने आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को पंचायत प्रस्ताव सौंपते हुए अवगत कराया कि शासन के द्वारा शराब दुकान हेतु जगह उपलब्ध कराने जो निविदा निकाला गया था उसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा फॉर्म जमा नहीं किया गया जिसके आधार पर ग्राम खौली में प्रस्तावित शराब दुकान को निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में ज़िला पंचायत के सदस्य वतन अंगनाथ चन्द्राकर,सरपंच राजू टंडन , उपसरपंच मोनू चन्द्राकर, पंच भावसिंह वर्मा सहित गाँव के सभी पंचगण तथा वरिष्ठजन मौजूद थे। आपको बता दे की ग्राम खौली में ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के चलते प्रशासन को शराब दुकान खोलने जगह उपलब्ध नही हो पाया है। अब देखना है प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।फ़िलहाल ग्रामीणों की एक जुटता से शराब दुकान का मामला अधर में लटक गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


