नियमितीकरण एवं वेतन वृध्दि की मांग को लेकर इन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौपा ज्ञापन

आरंग।पीएम श्री अरुंधती देवी उत्कृष्ट स्कूल (सेजेस) आरंग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण एवं वेतन वृध्दि की मांग को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौप कर अपनी बात रखी।इस अवसर पर सेजेस कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश विश्वास रायपुर जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ब्लॉक प्रतिनिधि मयंक लूणिया, एवं विद्यालय प्रभारी शिनिबिनु मैथ्यू, युवराज मिश्रा, कनकलता वर्मा,गौरीशंकर शुक्ला आदि समस्त संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धैर्यपूर्वक नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि की मांगों को सुना एवं विचार करने आश्वासन भी दिया।आपको बता दे की आज नगरीय निकाय आरंग में सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर में शामिल होने सांसद बृजमोहन अग्रवाल आरंग पहुचे थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


