Blog

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन-लोगो ने कराया अपने स्वास्थ की नियमित जांच…

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन-लोगो ने कराया अपने स्वास्थ की नियमित जांच…

आरंग। अग्रसेन भवन अग्रवाल पारा आरंग में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति एवं क्योरबे फाउंडेशन द्वारा आज बैसाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।अग्रसेन योगासन शाखा अपने नित्य दिनचर्या विभिन्न आसन , प्राणायाम, ध्यान योग एवं संघ प्रार्थना के बाद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया।जिसमे रायपुर ग्रामीण संघ चालक देवेंद्र सिंह ठाकुर , रविन्द्र अग्रवाल , अमिताभ अग्रवाल , शंकर पाल , दीपक गुरुगोश्वामि ,होरी गुप्ता , शिव गुप्ता , ओम गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , राम कुमार कंसारी , शैलेन्द्र गुप्ता , अशोक कुमार ठाकुर ,आदि ने अपने स्वास्थ की जाँच कराई। सभी सदस्यों का बी .पी. शुगर सामान्य पाया गया । अग्रसेन योगासन शाखा ने नियमित योग करते हुए प्रकृति से जुड़ने प्रेरित करते हुए कहा कि प्रकृति के पांचों तत्वों का सम्मान कीजिए।करें योग रहे निरोग।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button