Blog

निःशुल्क समर कैंप-विविध सृजनात्मक, शारीरिक एवं क्रियात्मक गतिविधियों से रूबरू हुए प्रतिभागी..

निःशुल्क समर कैंप-विविध सृजनात्मक, शारीरिक एवं क्रियात्मक गतिविधियों से रूबरू हुए प्रतिभागी..

आरंग। शैक्षणिक सत्र के अवकाश काल में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आरंग में बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन सृजनात्मक शिविर – समर कैंप का गरिमामय आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ अन्य विद्यालयों के कक्षा पहली से 12 वीं के प्रतिभागियों ने उमंग एवं उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में विविध सृजनात्मक, शारीरिक एवं क्रियात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।शिविर की गतिविधियों में आर्ट एंड क्राफ्ट, कराटे, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज एवं हैंडबॉल जैसी विविध विधाओं का समावेश रहा।कराटे का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को प्रशिक्षक कोच ब्लैक बेल्ट अब्दुल रहीम खान एवं सहायक ब्राउन बेल्ट कोपल योगी द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें आत्म रक्षा के साथ सामान्य युद्ध कला, ब्लॉक एंड डिफेंस, आत्म नियंत्रण एवं लड़ाई के अभ्यास की बारीकियों को सिखाया गया।

आर्ट एंड क्राफ्ट की रंगीन दुनिया से बच्चों को इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से मास्टर ऑफ आर्ट गौरव पटेल सर ने परिचित कराया, जिसमें पेपर क्राफ्ट, स्कैच आर्ट, क्ले आर्ट, पोट्रेट ड्राइंग, वाटर कलर मिक्सिंग, अमूर्त चित्रकला जैसे रचनात्मकता के विविध आयामों को साकार रूप दिया गया।विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका प्रियल साहू द्वारा विद्यार्थियों को टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज एवं हैंड बॉल जैसे खेलों को नियम के साथ अभ्यास कराया गया।वहीं अंग्रेजी भाषा के सशक्त संप्रेषण हेतु सौम्या अग्रवाल के सान्निध्य में इंग्लिश स्पोकन क्लास का संचालन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की अभिवृद्धि हुई।शिविर के समापन के साथ सभी प्रतिभागियों को उनके कलात्मक प्रदर्शन के लिए विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर के सफल आयोजन में शिक्षिका संतोषी साहू, हेमलता बेलगहे, तथा शिक्षक संदीप देवांगन का विशेष सहयोग रहा । इन सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बीच सृजन, अनुशासन एवं सौहार्द का वातावरण निर्मित किया।विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे नवोन्मेषी आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही। यह निःशुल्क शिविर निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, कला एवं अनुशासन का अनुपम संगम सिद्ध हुआ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button