नही रहे राज पुरोहित पं. रामसहाय शर्मा जी-अंतिम संस्कार कल दिनांक 20 जनवरी को होगा

आरंग। ब्राह्मण पारा, आरंग निवासी राजपुरोहित पं. रामसहाय शर्मा(भोला गुरुजी), सेवानिवृत शिक्षक का आज दिनांक 19/01/2025 को आकस्मिक निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 20/01/2025, दिन- सोमवार को प्रातः 10:00 बजे रानी सागर तालाब,मोक्ष धाम से संपन्न होगा,वे राजेश शर्मा एवं योगेश शर्मा के पिताजी थे, और अविनाश शर्मा, विवेक शर्मा व अभिजीत शर्मा के दादाजी थे।


