नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए इतने हजार पंजीयन का लक्ष्य-BEO ने बच्चो को प्रेरित करने के दिए निर्देश
आरंग। आज गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा को लेकर विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में किया गया इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठकों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी कल हमारे देश का भविष्य हैं अतः उनमें प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रुझान होना आवश्यक है अतः विकासखंड स्तर पर जवाहर नवोदय परीक्षा 2024-25 के लिए 10000 पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। सभी विद्यालयों से उन्होंने इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। नवोदय विद्यालय माना कैंप रायपुर से आए हुए प्रभारी अधिकारीगण हेमंत चंद्राकर एवं सिंह सर ने हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी दी एवं कहा कि यदि विद्यार्थी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो भी सरपंच एवं पार्षद के प्रमाणीकरण से परीक्षा के लिए पंजीयन हो जाएगा उन्होंने कहा की पंजीयन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तथा परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। बीईओ शर्मा ने बच्चों की उपस्थिति, मध्यान भोजन के व्यवस्थित संचालन, यू डाइस प्लस, छात्रवृत्ति आदि के लिए निर्देश देते हुए कहां की जर्जर भवन में कदापि विद्यार्थी को ना बैठाए इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा एवं संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा सुरेंद्रचंद्र सेन, नूतन मंडले ,पोखन साहू, अनिल चतुर्वेदी आदि एवं नवाचारी गतिविधि पीएलसी ग्रुप डोमन डहरिया, उमेंद्र चंद्राकर, सुशील आवड़े ,गिरजाशंकर अग्रवाल, सहित प्राथमिक प्रधान पाठकों की 200 से अधिक संख्या में उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग