Blog

नवा रायपुर में 269 दीप प्रज्ज्वलन के साथ गुरु घासीदास जयंती का हुआ भव्य शुभारंभ

नवा रायपुर में 269 दीप प्रज्ज्वलन के साथ गुरु घासीदास जयंती का हुआ भव्य शुभारंभ

आरंग। नवा रायपुर सेक्टर-29 स्थित मंदिर प्रांगण में प्रेरणा महिला सेवा समिति की ओर से बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती पर श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। समिति की महिलाओं ने बाबा के 269वें प्राकट्य पर्व पर 269 दीप प्रज्ज्वलित कर गुरु पर्व की शुरुआत की।कार्यक्रम में प्रवक्ता श्रीमती आशा पात्रे ने कहा कि दीप प्रज्ज्वलन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि ज्ञान, शांति और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास बाबा के “सत्य के मार्ग पर चलो, मनखे-मनखे एक समान” के संदेशों को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।इस अवसर पर दीपों से सजे परिसर में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए गुरु पंथ की गौरवशाली परंपरा को नमन किया।इस अवसर पर समिति कीअध्यक्षा श्रीमती अश्वनी टंडन उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा बंजारे महासचिव श्रीमती आशा पात्रे कोषाध्यक्ष श्रीमती साक्षी बंजारे सचिव श्रीमती वेणु बांधे सह-सचिव श्रीमती बबिता पाटले कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इंदु डहरिया, सुनीता बंजारे, राजकुमारी पाटीला सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएँ के अलावा पुरुष व बच्चे भी उपस्थित थे।गुरु पर्व का यह प्रकाशमय आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, सामूहिकता और आध्यात्मिक उत्साह का संदेश दे गया।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button