Blog

नवा रायपुर के सैकड़ों प्रभावित किसान परिवारों ने NRDA सीईओ व गुरु खुशवंत साहब से की मुलाकात-की ये मांग

नवा रायपुर के सैकड़ों प्रभावित किसान परिवारों ने NRDA सीईओ व गुरु खुशवंत साहब से की मुलाकात-की ये मांग

आरंग। नवा रायपुर क्षेत्र के सैकड़ों प्रभावित किसान परिवारों ने सोमवार को नई राजधानी विकास प्राधिकरण (NRDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार तथा मंत्री गुरु खुशवंत साहब से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने NRDA द्वारा जारी की जा रही बेदखली और अतिक्रमण संबंधी नोटिसों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।ग्रामीणों का आरोप है कि NRDA लगातार उनके घर, मकान और बाड़ी को अतिक्रमण बताकर तोड़ने की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) में रविवार को प्रभावित परिवारों की आमसभा आयोजित की गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से अतिक्रमण की कार्रवाई तत्काल रोकने, संपूर्ण बसाहट पट्टा देने और पुनर्वास नीति लागू करने की मांग की गई।ग्रामीणों के समर्थन में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सामने आए। सोमवार को NRDA परिसर और मंत्री गुरु खुशवंत साहब के निवास पर जिला पंचायत सदस्य भिनु धिदौड़े प्रतिनिधि सुजीत घिदौड़े के नेतृत्व में नया रायपुर सरपंच संघ, जनपद सदस्य गोलु हिरवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते नवा रायपुर के मूल निवासियों के लिए घर, मकान और रोजी-रोटी की ठोस व्यवस्था नहीं की गई तथा पुनर्वास नीति लागू नहीं हुई, तो जल्द ही बड़े आंदोलन की स्थिति बन सकती है।नवा रायपुर के विभिन्न गांवों में लगातार नोटिस मिलने से किसान परिवारों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और सरकार के खिलाफ फिर से आवाज बुलंद हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में नई राजधानी क्षेत्र में बड़ा किसान आंदोलन होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button