Blog

नवरात्रि-प्रतिदिन चैतन्य झांकी का यहाँ करे दर्शन-नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया शुभारम्भ…

नवरात्रि-प्रतिदिन चैतन्य झांकी का यहाँ करे दर्शन-नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया शुभारम्भ…

आरंग।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय गुढियारी पारा आरंग में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती,मां उमा, मां काली, व ज्ञान गंगा देवी, विराजमान की गई है जो प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक 25 सितंबर दिन गुरुवार से 29 सितम्बर सोमवार तक चलेगा।प्रथम दिवस नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, गणेश साहू, वेदराम खूंटे भोथली ,सुशील जलक्षत्री, पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर ओमप्रकाश लोधी सरपंच कलई सहित नागरिक गण सम्मिलित हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button