नये DEO से BEO ने की सौजन्य मुलाकात-विकासखंड के शैक्षिक गतिविधियों की विस्तार से दी जानकारी

आरंग। सोमवार को नए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा आरंग ने सौजन्य मुलाकात की एवं आरंग विकासखंड के शैक्षिक गतिविधियों की विस्तार से आंकड़ेबद्ध जानकारी भी दी। इस अवसर पर डीईओ रायपुर हिमांशु भारतीय ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस होना चाहिए एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन, सतत मॉनिटरिंग, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया, शाला समय सारणी का दृढ़ता से पालन, बुक स्कैनिंग,नवोदय फार्म भरने की स्थिति,भवनों की स्थिति, स्वच्छता आदि पर निर्देशित करते हुए जल्दी ही आरंग प्रवास में आने की बात कही जिसका बीईओ दिनेश शर्मा ने सहर्ष स्वागत किया इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,संकुल समन्वय गण प्रहलाद शर्मा, हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, मनोज मुछावर, रोशन चंद्राकर, नरेंद्र ठाकुर ,सुनील पटेल,संजय दास प्रफुल्ल मांझी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


