नगर साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न-केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने की इतने लाख रूपये की घोषणा…

आरंग।नगर साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी तथा मनोनीत पदाधिकारियो ने साहू समाज सामुदायिक भवन, दीनदयाल कॉलोनी, आरंग में आयोजित नगर साहू समाज आरंग परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने साहू समाज के सभी नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज एक प्रबुद्ध और अग्रणी समाज है। धर्म, अर्थ, प्रशासन, राजनीति, व्यवसाय, चिकित्सा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़कर साहू समाज प्रदेश व देश की प्रगति एवं उन्नति में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे है। उन्होंने समाज की मांग पर कर्मा भवन के प्रथम तल के निर्माण हेतु 20 लाख रूपये देने की घोषणा की। शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष-अविनाश (विक्की) साहू,उपाध्यक्ष-उपेंद्र साहू,उपाध्यक्ष महिला-श्रीमती राजेश्वरी साहू, संगठन सचिव-विजय साहू, संगठन सचिव (महिला)-श्रीमती अनिता साहू सहित सभी मनोनीत पदाधिकारियो ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, जिला साहू संघ के अध्यक्ष देवनाथ साहू सहित अन्य अतिथिगण, साहू समाज एवं भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता, समाज जन एवं गणमान्य जन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


