Blog

नगर पालिका में ए एच पी आवास का हुआ आवंटन-इतने आवासहीनो को किया गया आवंटन…

नगर पालिका में ए एच पी आवास का हुआ आवंटन-इतने आवासहीनो को किया गया आवंटन…

आरंग।नगर पालिका परिषद आरंग में दिनांक 16.10.2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित ए एच पी आवास का आवंटन किया गयाl ज्ञात होगी ए एच पी आवास माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे हितग्राहियों को मात्र 75000.00 की दर से आवंटित किया गया हैl नगर पालिका परिषद आरंग के द्वारा इस घातक के अंतर्गत 29-29 यूनिट के कुल 10 ब्लॉक अर्थात 290 यूनिट आवासों का निर्माण कराया गया है जिसमें से पूर्व में 29 यूनिट ए एच पी आवास का आवंटन किया जा चुका हैl इसी क्रम में दीपावली पर्व को यादगार बनाते हुए नगर के 29 आवासहिनो को आवास का आवंटन किया गयाl जिससे लाभार्थी हितग्राहियों के चेहरे पर खुशियों की लहर देखी गईl इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी जी, सभापति एवं पार्षद गण नरेंद्र लोधी, श्रीमती भानुमति राकेश सोनकर, पुष्कर साहू, संतोष लोधी, वीरेंद्र कंडरा, सुनीता विनायक धुरंधर , चित्रलेखा विक्रम परमार, उमाकांत यादव सहित पार्षद प्रतिनिधि गण राकेश सोनकर, राकेश शर्मा, राकेश कोसले, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में हितग्राही तथा नागरिक गण उपस्थित थेl
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button