नगर के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु CMO को इन्होंने सौंपा ज्ञापन….
आरंग। शिवसेना आरंग नगर अध्यक्ष राज दुबे के नेतृत्व मे नगर के मुलभुत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज शिवसैनिकों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति शीतल चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंप कर जल्द ही निराकरण की मांग की है। आरंग नगर के प्रमुख समस्याएं जैसे भागीरथी नल जल योजना के विगत 6 माह से पानी नही आने से जलकर शुल्क माफ करने घरेलू मीटर कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के नियम को शिथिल करने, नगर के बन्द पड़े अनेको स्ट्रीट लाइट को चालू करने, सभी नालियों के निरंतर सफाई करने एवं दवाई के छिड़काव करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए राशि को तत्काल भुगतान करने, कलई चौक का नाम छत्रपति शिवाजी चौक के नाम पर करने, यात्री प्रतीक्षालय को व्यवस्थित करने, सुलभ शौचालय की नियमित सफाई करने, स्थानीय सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने, बाजार आने जाने के मार्ग को सी. सी. रोड करने एवं बैठकी बाजार मे चबूतरा निर्माण करने जैसे अनेक प्रकार के समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष रिंकू यादव संगठन प्रभारी व्यास सोनकर रेखराज अग्रवाल युवासेना प्रभारी महेंद्र लोधी धनराज जलक्षत्री एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग