नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25-आज होगा प्रतीक चिन्ह का आवंटन

आरंग। नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् आरंग के अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु प्रतीक चिन्ह आबंटन की कार्यवाही आज दिनांक 31 जनवरी को नाम वापसी हेतु निर्धारित समय अपरान्ह 3:00 बजे के तुरन्त पश्चात अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय आरंग में की जावेगी। रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्धारित तिथि एवं समय में प्रतीक चिन्ह आवंटन कार्यवाही के दौरान समस्त अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह कर इस कार्यवाही में शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


