Blog

नगरीय निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों के सूची-देखिये कौन बना आरंग नगर पालिका के लिए पर्वेक्षक…

नगरीय निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों के सूची-देखिये कौन बना आरंग नगर पालिका के लिए पर्वेक्षक…

आरंग।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुासर नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर-निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति का आदेश किया गया है। जिसमे आरंग नगर पालिका के लिए राजेंद्र साहू को पर्यवेक्षक बनाया गया है।आदेश में कहा गया है कि पर्यवेक्षकगण संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल दौरा करे जिला/शहर नगर/ब्लाक कांग्रेस कमेटियों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेतालों का बैठक कर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा गठित प्रभारी/वार्ड समितियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायशुमारी/ सहमति बनाकर विक्षने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकताक्रम के अनुसार आवेदन की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे।
पर्यवेक्षको से आग्रह किया गया है कि वे तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला प्रभारी पदाधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाकर बैठके आयोजित कराते हुए निकायवार महापौर /अध्यक्षा/वार्ड पार्षदों के जितने योग्य संभावित दावेदारों का प्राथमिकता में सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सीलबंद लिफाफा में प्रेषित करें।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button