नगरीय निकाय चुनाव-दूसरे दिन भी नही हुआ कोई नामांकन दाखिल-इतने लोगो ने ख़रीदा नामांकन फार्म

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नही किया है।नगर पालिका परिषद आरंग के लिए दो दिनों ने अध्यक्ष पद के 02 फार्म तथा पार्षद पद के कुल 03 फार्म प्रत्याशीयो ने ख़रीदा है। कुल 28500 रूपये के फार्म विक्रय किया गया। प्रत्याशी के नामो की घोषणा को लेकर राजनितिक दलों की कसरत लगातार जारी है और दावेदार भी अपनी दावेदारी को लेकर एक्टिव है। और शायद यही कारण है कि प्रत्याशी आवेदन फार्म लेने तथा नामांकन फार्म जमा करने में सक्रिय नही हुए है।सभी को पार्टी के अधिकृत सूची का इंतजार है।
विनोद गुप्ता-आरंग


