Blog

नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन-मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू….

नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन-मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू…

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव के सम्पन्न होने के बाद प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है। रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने आज कोसरंगी सेक्टर के अंतर्गत ग्राम देवरी एवं रानीसागर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा विद्युत व्यवस्था,लाइट पंखे, शौचालय की साफ सफाई, भवन की पुताई एवं स्वच्छता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कक्षा पांचवी एवं आठवीं परीक्षा के लिए मार्गदर्शन टिप्स भी दिए, ज्ञात हो कि सरपंच, पंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान दिनांक 17 फरवरी को होना है। इस अवसर पर समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंद्रसेन, प्रधान पाठक तुलाराम पाल, नेमीचंद साहू एवं ग्राम सचिव गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button