नगरीय निकाय चुनाव-इस तारीख को भी जारी रहेगी नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही-निर्देश जारी

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव में नामंकन को लेकर नया दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसके चलते 25 जनवरी को भी नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही जारी रहेगी। SDM पुष्पेंद्र शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुये बताया कि नगरपालिकाओं / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यकम) दिनांक 20.01.2025 को जारी किया गया है।जिसमें 25.01.2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।अतएव दिनांक 25.01.2025 को नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही जारी रहेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग


