Blog

नगरीय निकायों में ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता को पूर्व मंत्री डॉ डहरिया ने बताया इंस्पेक्टर राज की वापसी-की फरमान को वापस लेने की माँग

नगरीय निकायों में ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता को पूर्व मंत्री डॉ डहरिया ने बताया इंस्पेक्टर राज की वापसी-की फरमान को वापस लेने की माँग

आरंग।पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विकसित भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ की रिमोर्ट कंट्रोल सरकार का एक और तानाशाही फरमान जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों और ठेले-गुमटी वालों पर टैक्स का बोझ डाल कर विकसित भारत का सपना दिखाने वाले ख़ुद इंस्पेक्टर राज लाकर तानाशाही और वसूली का कृत्य कर रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि नगरीय निकायों में ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता व्यवसाय क्षेत्र को परेशान करना मात्र नज़र आता है । सरकार को जनता और व्यापारियों के हित में फ़ैसला लेना चाहिए बजाय इसके वह लाभ कमाने व वसूली करने में लगी हुई है । डॉ डहरिया ने सरकार का इस रवैया को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि हम व्यापारियों के हितों की रक्षा करने संकल्पित है और इस मुद्दे पर सरकार को पुनः विचार कर इस तानाशाही फरमान को वापस लेने की माँग करते हैं, यदि सरकार अपने फ़ैसले पर अड़ी रही तो आने वाले समय में रोष और उग्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button