Blog

धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव-विद्यार्थियों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक का किया गया वितरण

धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव-विद्यार्थियों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक का किया गया वितरण

आरंग।विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे एवं उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव की धूम रही, जिसके अंतर्गत अरुंधती देवी संकुल आरंग में पीएमश्री स्कूल शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी पारा, शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड, शासकीय प्राथमिक शाला रविदास, शासकीय प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक अकोलीखुर्द, सदर रोड शासकीय पूर्व माध्यमिक ,अरुंधती देवी पूर्व माध्यमिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत के अंतर्गत पार्षद राम मोहन लीधी ने विद्यर्थियो का गुलाल एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही खीर पूरी एवं चॉकलेट के द्वारा मुंह मीठा कराया गया एवं इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका का वितरण कर नए सत्र की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर जन प्रतिनिधि गणों के साथ-साथ शाला विकास समिति के सदस्य गण व संकुल समन्वयक पोखन साहू, सभी प्रधान पाठक व शिक्षक गण अनुसुइया साहू, विद्या चंद्राकर, अशोक साहू, जया वर्मा, सुमित्रा भांडेकर ,अरविंद वैष्णव, सोनल मिश्रा, पवन कुमार साहू, चित्रा देवांगन, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता, विमला बंजारे, सुनीता वर्मा, मनहरण ध्रुव, भूपेंद्र साहू, यशवंत साहू, लोमेश्वरी चंद्राकर, पूर्णिमा साहू, ऋषि पटेल आदि समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button