धान चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों को आरंग पुलिस ने किया गिरप्तार….

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैहार में पिछले माह हुए धान चोरी के 02 आरोपियों को आरंग पुलिस ने गिरप्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गांव के अम्हा खार में चंद्रहास साहू द्वारा सरना धान बोया था जिसे पकने के बाद धान को 15/11/25 को हारर्वेस्टर से कटवा कर धान को अपने घर से लगे ब्यारा में 126 बोरा में भर कर रखा था । दिनांक 20/11/25 को रात्रि करीबन 01.00 बजे कुछ व्यक्ति आने की आहट सुनाई दिया तो धान की रखवाली कर रहे चंद्रहास साहू ने उठ कर देखा तो कुछ व्यक्ति धान कट्टा को लेकर जा रहे थे अंधेरा होने से नहीं देख पाया।परन्तु चिल्लाने पर धान कट्टा को छोड कर भाग गया साथ ही एक मो0सा0 क्रमांक CG04PP 3123 को भी वहीं छोडकर भाग गया। ब्यारा में रखे धान की कट्टा को गिनते करने पर 06 कट्टा नहीं था ब्यारा में रखे सरना धान 06 कट्टा कीमती 9000/-रू0 को मो0सा0 क्रमांक CG04PP3123 में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराया गया था जिस पर आरंग पुलिस ने धारा 303 (2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरंग पुलिस ने आज 02 आरोपी 01, महर्षि उर्फ मानसिंह ध्रुव पिता अमर सिंह ध्रुव उम्र 19 वर्ष पता भाटापारा बैहार और 02 मिथिलेश यादव पिता दौलाल यादव उम्र 23 वर्ष पता भाटापारा बैहार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग



