धर्म-12 अगस्त से शुरू होगा पं.प्रदीप मिश्रा का श्री शिव महापुराण कथा-तैयारियो को दिया जा रहा है अंतिम रूप-विधायक ने किया कार्यालय का शुभारंभ…
आरंग।आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनौद मे 12 अगस्त से 16 अगस्त तक होने वाले श्री शिवमहापुराण के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा के इस शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक शंभू सेवा समिति के प्रमुख राकेश देवांगन ग्राम गनौद के सरपंच, उपसरपंच, भूतपूर्व सरपंच, गांव के जनप्रतिनिधी गण, गनौद गांव और आसपास के गांव के शिवभक्त परिवार आयोजन की तैयारी को लेकर दिन-रात युद्धस्तर पर डटे हुए हैं।उन्होंने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गांव मे लगभग चालीस–पचास एकड़ के खुले समतल मैदान है जहां भव्य शिवमहापुराण को लेकर तैयारियां की जा रही है। कथा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से लिखित मे अनुमति प्राप्त कर लिया गया है। विशाल पण्डाल एवं डोम, लाईट आदि की मुकम्मल समुचित प्रबंध के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। निशुल्क भोजन-प्रसादी भण्डारा, पार्किंग, आगमन–निर्गम, रोड-रास्ता, बैरिकेटस, बिजली, पानी, शौचालय, तमाम तरह की सुविधाओ को बहुत ही बारिकी से ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है। आयोजकों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान मे रखते हुए हरसंभव आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है। हजारों की संख्या मे वालंटियरर्स एवं सेवादारो की लिस्टिंग कर उनका पहचान पत्र जारी करने का काम भी पूर्णत: की ओर है।शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।खबर छत्तीसगढ़
विधायक ने कार्यलय का शुभारम्भ कर किया कार्यक्रम स्थल का अवलोकन….
आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गनौद में 12 से 16 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के “शिव महापुराण” कथा के संचालन के लिए निर्मित कार्यालय का विधिवत शुभारंभ कर कथास्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने आयोजन समिति के पदाधिकारी एवम सदस्यो के साथ चर्चा कर प्रशासकीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, मंडल महामंत्री चम्मन लाल साहू,भाजपा जिला पदाधिकारी डा संदीप जैन,दिनेश चंद्राकर, बेद राम खूटे,चंद्रशेखर साहू,किसान मोर्चा अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, किसान मोर्चा महामंत्री राकेश सोनकर,पूर्व पार्षद मनोज तंबोली,महिला मोर्चा अध्यक्ष पदमनी साहु, रोहनी साहु,युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहु,आई टी सेल संयोजक चंद्रशेखर साहू, शिवसेना जिला पदाधकारी राकेश शर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष वेद प्रकाश देवांगन,सूर्यकांत खेलन एवम क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।खबर छत्तीसगढ़
विनोद गुप्ता-आरंग