Blog

धर्म-09 अप्रेल से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि का पर्व-आइये जानें कलश स्थापना का मुहूर्त एवं तिथियां..

धर्म-09 अप्रेल से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि का पर्व-आइये जानें कलश स्थापना का मुहूर्त एवं तिथियां..

आरंग।चैत्र नवरात्रि 2024 आदिशक्ति जगतजननी माँ जगदम्बा के नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है।नवरात्रि पर देवी दुर्गा का नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है।इन 9 दिनों में लोग शक्ति की आराधना कर अपनी मनोभिष्ट इच्छाओं को पूर्ण करने हेतु माता से मनोकामना करते हैं . इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से प्रारंभ होने जा रही है। मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है लेकिन जब वह धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी।ब्राह्मण पारा आरंग निवासी ज्योतिर्विद पं.अजीत कमल नारायण शर्मा ने नवरात्री के तिथियां एवम मुहूर्त की जानकारी खबर छत्तीसगढ़ को दी है जो इस प्रकार है–नवरात्रि की तिथियां एवम मुहूर्त:-09 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन अभिजीत मुहूर्त में (दि११:३६-दि१२:२४) माता की घटस्थापना कर माँ शैलपुत्री की पूजा आराधना करें। 13 अप्रैल शनिवार को पंचमी,16 अप्रैल को दुर्गाष्टमी हवन,17 अप्रैल को श्रीराम नवमी एवम जो नवरात्रि व्रत रखते हैं उनके लिए 18 अप्रैल (दशमी तिथि) को नवरात्रि परणा शुभ होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button