दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन-सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कुल के बच्चो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में खेल उत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें भैया बहनों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक राजेश साहू द्वारा सरस्वती ओम भारत माता और सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गयाl इसके पश्चात चार ध्वज दल द्वारा बस स्टैंड से शास्त्री नगर सरस्वती शिशु मंदिर तक पथ संचलन किया गया। दलों में अर्जुन दल एकलव्य दल महारानी लक्ष्मीबाई दल और रानी दुर्गावती दल के माध्यम से पथ संचलन किया गया जिसमें घोष दल द्वारा घोष वादन किया गया। खेल में बोरा दौड़, कुर्सी,100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेश, खो -खो कबड्डी, चेस, बेडमिंटन, कैरम, गोला फेक, तवा फेक का प्रदर्शन किया गया इस खेल के वर्गधिकारी आचार्य वशिष्ट साहू, खेल प्रमुख संतोष शंख सभी दीदी अचार्यो ने सभी खेलों में निर्णायक की भूमिका निभाई। खेल उत्सव का समापन एवं आभार प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने किया l समापन के समय चारों घोष दलों का संचलन भी हुआ l
विनोद गुप्ता-आरंग



