देव शयनी एकादशी पर्व-मंदिर में किया गया भजन कीर्तन और भव्य आरती…

आरंग। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं अग्रसेन योगासन शाखा आरंग द्वारा आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को देव शयनी एकादशी के रुप में मनाया गया। संध्या 6:30 बजे से भजन कीर्तन, भगवान लक्ष्मी नारायण की आरती कर भगवान को भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि देवशयनी एकादशी को हरिशयनी या भगवान विष्णु का शयन काल भी कहा जाता है ।इस तिथि के बाद भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि तक अर्थात चार माह तक भगवान विष्णु क्षीरसागर में योग निद्रा में विश्राम करते है । तब सृष्टि का संचालन भगवान शिव के रुद्र रूप द्वारा किया जाता है । इस तिथि तक कोई शुभ कार्य जैसे विवाह , गृह प्रवेश एवं शुभ कार्य नही किया जाता। मानव को आत्म अनुशासन में रहते हुए अच्छे कार्य करना चाहिए । इस अवसर पर बृजेश अग्रवाल , सतीश अग्रवाल , दीपक साहेब गुरुगोश्वामि, ओम गुप्ता , शिव गुप्ता ,ओम प्रकाश गुप्ता , बलराम साहू , गोपाल पाल , शंकर पाल रमेश कुमार चौधरी, विनय पटेल ,रामकुमार कंसारी काशी देवांगन एवं अशोक कुमार ठाकुर उपस्थित थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग


