दीनदयाल कालोनी में 24 जुलाई से होगा पंचदिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा

आरंग।नर्मदेश्वरनाथ महादेव भोलेभण्डारी अवघड़ दानी की असीम कृपा से श्रावण के पवित्र महिना में पं दीनदयाल नवदुर्गा उत्सव समिति एवं समस्त कालोनी वासी के तत्वाधान में दीनदयाल कालोनी में होगा दिनाँक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पंचदिवसीय संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन होगा। जिसके कथा वाचक अंतर्राष्ट्रीय संत ब्रम्हलीन स्वामी राजेश्वरानंद जी सरस्वती के कृपा पात्र शिष्य पंडित संतोष महराज जी रायपुर वाले होगें। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शिव ईच्छा तक रहेगा। इस आयोजन में प्रथम दिवस 24 जुलाई को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात पुराण महात्म्य, देवराज मुक्ति, चंचुला प्रसंग द्वितीय दिवस नारद मोह सती चरित्र, पितर कन्या को श्राप, उमा प्राकट्य तृतीय दिवस तारकासुर जन्म सप्त ऋषि द्वारा परीक्षा शिव पार्वती विवाह, चतुर्थ दिवस ब्रम्हा मोह कार्तिकेय गणेश जन्म जालन्धर वध व बारह ज्योतिर्लिंग कथा पंचम दिवस सम्पूर्ण पुराण सार बिल्ब पत्र, समीपत्र, पानपत्र उत्पत्ति हवन सहस्त्रधारा एवं पुर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा यह शिव महापुराण में आरंग नगर के समस्त श्रद्धालु भक्त गण सादर आमंत्रित हैं यह जानकारी नवदुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक साहू ने दी।
विनोद गुप्ता-आरंग


