Blog

‘थीम आगाज’ पर वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन-नृत्य और गीत के माध्यम से देश की भिन्नता में एकता को किया प्रदर्शित….

‘थीम आगाज’ पर वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन-नृत्य और गीत के माध्यम से देश की भिन्नता में एकता को किया प्रदर्शित….

आरंग।​आरंग में स्थित विद्यालय सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन 21 जनवरी 2026 दिन बुधवार को सम्पन्न हुआ। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। इस वर्ष वार्षिक उत्सव की थीम “आगाज” के तहत किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विचारों, कलाओं और उत्सव का ‘आगाज’ था। यह शिक्षा और संस्कृति की नई शुरुआत है। नृत्य और गीत के माध्यम से हमारे देश की भिन्नता में एकता को दर्शाया है। आर्मी सॉन्ग के माध्यम से बॉर्डर पर लड़ रहे देश के जवानों के संघर्ष को बताने का प्रयास किया है।कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात प्राचार्या (मिसेस केशर साहू) ने विद्यालय में चल रही नई पहल (4 माह फ्री सेशन) तथा विद्यार्थी : शिक्षक अनुपात (10:1) हमेशा रहने की जानकारी दी।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुव मिर्धा (चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि संदीप जैन (नगर पालिका अध्यक्ष), गेस्ट ऑफ ऑनर हरीश साहू (टाउन इंस्पेक्टर),उमाकांत यादव (वार्ड-2 के पार्षद), गणेश राम (सोसायटी अध्यक्ष), पंकज चौहान (विद्यालय के डायरेक्टर), नरेन्द्र साहनी (विशिष्ट भाजपा नेता) कमलेश वाघमारे (पालक-शिक्षक समिति अध्यक्ष) सुधीर सिंह, रंजीत सिंह (ट्रस्टी मेम्बर) एवं पत्रकार टिक्कू लोधी उपस्थित रहे।​मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर ने अपने शब्दों से बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय के डायरेक्टर पंकज चौहान ने अपने व्याख्यान में कहानी के माध्यम से बच्चों व पालकों को समझाने का प्रयास किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पालकों और शिक्षकों के कोलेबोरेशन से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है डायरेक्टर पंकज चौहान जी ने अपने वक्तव्य में समानता न्याय व सामाजिकता की प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे आचार्य शिक्षण संस्थान के सचिव, रंजीत सिंह ट्रस्टी, सुधीर सिंह ,प्राचार्य, शिक्षकगण, पालक, ट्रस्टी मेम्बर, आया व ड्राइवर स्टाफ ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button