Blog

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव-कल 17 फरवरी को मतदान-आवश्यक सामग्री सहित मतदान दलों को किया जा रहा है रवाना….

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव-कल 17 फरवरी को मतदान-आवश्यक सामग्री सहित मतदान दलों को किया जा रहा है रवाना….

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को ले कर गहमागहमी अंतिम चरण में है। आरंग ब्लॉक में पहले चरण में कल 17 फरवरी को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने प्रशासन की कवायद भी शुरू हो गई है। आज बद्री प्रसाद लोधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान स्थल रवानगी का काम शुरू हो गया है। रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि आरंग ब्लॉक में लगभग 406 बूथ बनाये गए है जिसमे आम मतदाता पंच, सरपंच,जनपद सदस्य तथा जिला जनपद सदस्य के लिए मतदान करेंगे।

आपको बता दे की जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत 1949 पंच, 135 सरपंच, 25 जनपद सदस्य सहित जिला जनपद सदस्य हेतु मतदान करेंगे।सुव्यवस्थित मतदान हेतु सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री सहित आवश्यक दिशा निर्देश के साथ रवाना किया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button