तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला-इन्होंने की कड़ी निन्दा-कड़ी कार्यवाही की मांग

आरंग। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोड़ी मंदिर दर्शन से कटरा लौट रहे तीर्थ यात्री बस पर आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया है। आपको बता की घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।आतंकियों के इस कायराना हरकत की शिवसेना कड़ा विरोध करते निंदा की है तथा दिवंगत हिन्दू तीर्थ यात्रीयो के प्रति संवेदना वक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। घटना में घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना माता रानी से की है।शिवसेना ने अपने विज्ञप्ति में 29 जून से हिंदुओ का पावन तीर्थ अमरनाथ यात्रा शुरू होने का जिक्र करते हुए कहा कि आज फिर बाल ठाकरे की वह चेतावनी याद आ रही है जिसमे बाल ठाकरे ने जम्मू कश्मीर के आतंकवादी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा था अगर अमरनाथ यात्रा रोकी गई तो बंबई से एक भी फ्लाइट मक्का मदीना नही जाने दूंगा । शिवसेना के जिला महासचिव राकेश शर्मा सहित शिव सैनिको ने इस आतंकवादी घटना की घोर निन्दा करते हुए दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

