तालाब के दूषित पानी की सफाई के लिए डाला गया चुना

आरंग। तालाब के पानी को साफ करवाने पार्षद ने आगे आ कर निस्तारी तालाब में चुना डलवा कर वार्डवासियो को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है।वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद खुशबू राकेश शर्मा ने वार्ड के नागरिकों की मांग पर वार्ड के निस्तारी तालाब में चुना डलवाया। पार्षद प्रतिनिधि ने बताया की तालाब का पानी काफी हरा हो गया था जिससे नागरिको को निस्तारी में काफी दिक्कत हो रही थी।अतएव तालाब में चुना डालवा कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया गया।आपको बता दे की पार्षद प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन तथा आर आई नगर पालिका को इस समस्या से अवगत करा कर निराकरण की मांग की थी जिसे अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते त्वरित कार्यवाही कर तालाब के पानी की सफाई हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध उपलब्ध करवाया जिसके चलते आज चुना डालकर तालाब के पानी का सफाई किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग




