डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति का चुनाव सम्पन्न-सर्वसम्मति से ये बने व्यवस्थापक
आरंग। आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर आरंग शैक्षिक हाल में समिति के 2 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर चुनाव अधिकारी प्रकाश ठाकुर एवं सहयोगी विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति का चुनाव किया गया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू एवं सचिव विनोद गुप्ता ने अपने कार्यकाल में विद्यालय के उन्नयन के लिए किये गए प्रयासों से अवगत कराते हुए वर्तमान समिति को भंग करने की अनुशंसा की।चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए पुनः दो वर्षीय कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राजेश साहू सह सचिव डॉ तेजराम जलक्षत्रि एवं कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू बनाए गए। इस अवसर पर सचिव राजेश साहू ने कहा कि विद्यालय के समुचित विकास के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे तथा सामुदायिक सहभागिता व नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुवे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को हासिल करेंगे। अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने मिलजुल कर समर्पण की भावना से कार्य करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय मूलभूत सुविधाओं के साथ अपडेट रहे तथा समुदाय एवं समाज के साथ जुड़ाव की दिशा में कार्य करें और न केवल दर्ज संख्या बढ़ाए अपितु उपलब्धि भी हासिल करें इस गठन प्रक्रिया में वरिष्ठ गण के.के. भारद्वाज, अशोक चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, कमल नारायण देवांगन, राकेश गुप्ता, पंकज शुक्ला, बृजेश सोनी, रीति सोनपिपरे, शैक्षिक स्टाफ प्राचार्य नितेश्वरी लोधी , कार्यालय प्रमुख वशिष्ठ साहू और आया बाई रुक्मणी देवांगन आदि की उपस्थिति रही ।
विनोद गुप्ता-आरंग