डॉ जैन के स्मृति में यहां खुलेगा संस्कार केंद्र-बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा एवं संस्कार-विधायक गुरु खुशवंत 11 अगस्त को करेंगे उद्घाटन

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन अपने पिता डॉ महेश चंद्र जैन की पावन स्मृति में 11 अगस्त सोमवार को नगर की सबसे पिछड़े बस्ती रविदास नगर मे “सरस्वती संस्कार केंद्र” प्रारंभ करने जा रहे हैं जो सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर एवं सरस्वती शिशु मंदिर आरंग के मार्गदर्शन में चलेगा। डॉ. संदीप जैन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा मेरे पिता श्री जीवन भर समाज की सेवा करते रहे आज उनके पावन स्मृति में बच्चों के लिए निःशुक संस्कार केंद्र प्रारंभ करना उनके सेवा कार्य एवं संस्कारों को आगे बढ़ाना है।इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विद्या भारती के संगठन मंत्री डा देवनारायण साहू,आरंग नगर के छ्ग शासन चर्मकार शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुवकुमार मिर्धा, अनिल सोनी प्रदेश सचिव कनौजिया सुनार समाज छत्तीसगढ़ एवं पूर्व अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत खरोरा का आतिथ्य तथा सरस्वती संस्कार केंद्र के प्रान्त प्रमुख चंद्रकुमार डड़सेना का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जो इस सेवा कार्य के विस्तार में अहम भूमिका निभाएंगे।साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, व्यवस्थापक राजेश साहू, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, प्रधानाचार्य नितेश्वरी लोधी सहित समिति के सदस्य गण एवं स्टाफ़ संस्कार केंद्र के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरस्वती शिशु मंदिर आरंग का नगर में यह पहला संस्कार केंद्र होगा।इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


