डीजे-जादू टोना-नशाखोरी जैसे अनेक कुरूतियों के खिलाफ चले जन जागरूकता अभियान-इन्होंने किया उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट
आरंग। गणेश विसर्जन दुर्गा उत्सव व अन्य आयोजन में कोर्ट व शासन प्रशासन द्वारा डीजे कड़ाई से प्रतिबंध लगाए जाने का स्वागत करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराये जाने की मांग किसान नेता पारस नाथ साहू ने की है। साथ ही उन्होंने नागरिको की कमेटी बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने का आग्रह भी किया क्योंकि कोर्ट के आदेश का पालन कराना अकेले पुलिस की जवाबदेही नही है। सबको मिलकर आगे आना होगा।छत्तीसगढ़ में आये दिन जादू टोना, नशाखोरी,अनेक कुरूतियों के चलते अपराध की बाढ़ सी आ गई है। सदियों से समाज में अशिक्षा व जागरूकता के अभाव में इसका दंश प्रायः सभी गांव झेल रहे हैं,सैंकड़ों मामले सामाजिक बहिष्कार के सामने आते रहते हैं इनके आड़ में असामाजिक तत्व भयादोहन कर अवैध धन उगाही भी करते हैं आपराधिक आदेश भी पारित करते हैं। समाज सेवी किसान नेता पारसनाथ साहू ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, डीजीपी को ध्यानाकर्षित करते हुए गांव गांव में आमसभा की बैठक लेकर गांव के प्रतिष्ठित लोगों,समाजसेवी व्यक्तियों की कमेटी बनाकर जागरूकता लाने व जाये जवाब देही तय किया जाने के आग्रह किया है।देश प्रदेश में स्वस्थ समाज समाज निर्माण के लिए नशाबंदी, अंधविश्वास पाखंड को दूर करना अति आवश्यक है।
विनोद गुप्ता-आरंग