डिजिटल शिक्षा, एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय तथा इनके मध्य MOU पर हुआ हस्ताक्षर

आरंग। आज 30 अक्टूबर को बद्री प्रसाद लोधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आरंग एवं AISECT के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग, कौशल विकास, डिजिटल शिक्षा, एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना है।इस MOU के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को AISECT द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल लर्निंग, आईटी एवं एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। इससे विद्यार्थियों में न केवल व्यावसायिक दक्षता का विकास होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभया रा जोगलेकर ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। वहीं AISECT के प्रतिनिधि डॉ देबोब्रत दास गुप्ता ने बताया कि इस सहयोग से ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ वत्सला मिश्रा, डॉ अविनाश लाल, डॉ एल पी शर्मा, डॉ इंदु सोनी, प्रो ज्ञानेश शुक्ला, एवं नोडल अधिकारी प्रो भावना पुरबिया उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


