Blog

डाक सेवा ठप्प-राखी नही पहुचने से भाइयो की कलाई रह जायेगी सुनी

डाक सेवा ठप्प-राखी नही पहुचने से भाइयो की कलाई रह जायेगी सुनी

आरंग।भारतीय डाक सेवा पूरी तरह ठप्प होने से इस बार कई भाइयो की कलाई सुनी रह जायेगी।लगभग सात दिन हो गए हैं और कल 09 अगस्त को रक्षा बंधन त्यौहार है। सैकड़ों की संख्या में लोग राखी लेकर पोस्ट आफिस के सप्ताह भर से चक्कर लगाते रह गये।सिस्टम ठप्प होने से बाहर से आई राखियों का वितरण भी नही हो सका है। स्पीड पोस्ट के साथ साथ बैंकिंग कार्य भी प्रभावित हो गया है। आपको बता दे की भारतीय डाक विभाग ने सूचना भी जारी की थी कि 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी एपीटी प्रणाली की शुरुआत की जाएगी।जिसकी पूर्व तैयारी के लिए 30 जुलाई से 2 अगस्त तक डाक सेवा प्रभावित रहेगी लेकिन आज तक स्थिति सेवा बहाल नहीं हो सकी है जिससे समस्त उप डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे महात्व पूर्ण कार्य ठप पड़े हुए हैं। लोग परेशान हैं आखिर में यह नया वर्जन कब अपडेट होगा ? इसकी जानकारी कोई भी नहीं दे पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों Siva कहना है कि नया वर्शन अपडेट है लेकिन सर्वर डाऊन चल रहा है जिसके कारण पूरा कार्य प्रभावित हो रहा है।कुल मिला कर इस बार डाक विभाग की अव्यवस्था के चलते कई भाइयो की कलाई सुनी रह जायेगी….।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button