डांस प्रतियोगिता में प्रतिभा, ऊर्जा और रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां-सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता ये टीम बनी विजेता

आरंग। श्री राम भक्त परिवार नया रायपुर पलौद के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राज्यस्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लेकर अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान प्रतिभा डांस ग्रुप, जांजगीर-चापा ₹21,111/, द्वितीय स्वरागणी डांस, रतनपुर ₹15,111/ तृतीय एस क्रॉस ग्रुप, रायपुर ₹5,111/एच बॉयज डांस ग्रुप,रायपुर ₹3,111/-युगल नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान त्रिवेणी संगम, धमतरी ₹5,111/-द्वितीय चुरकी मुरकी, महासमुंद ₹3,111/- तृतीय पवन–हिना, रायपुर ₹2,111/ एकल नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम भाविका यादव, गनौद ₹3,111/-द्वितीय काव्य साय, रायपुर ₹2,111/तृतीय सूरज निषाद, झलप ₹1,111/-रहा।कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी विजेताओं को केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के हस्थो पुरस्कार राशि एवं सम्मान प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। श्री राम भक्त परिवार द्वारा इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से नवोदित कलाकारों को मंच मिलने पर क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला।
विनोद गुप्ता-आरंग


