Blog

टेबलेट,सीरप आदि दवाइयों से रंगोली बना कर इन्होंने दिया सौ प्रतिशत मतदान का संदेश….

टेबलेट,सीरप आदि दवाइयों से रंगोली बना कर इन्होंने दिया सौ प्रतिशत मतदान का संदेश….

आरंग। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरफोद मे स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा टेबलेट,सीरप आदि दवाइयों का उपयोग करके रंगोली तैयार कर मतदाताओ को सौ प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मेडिकल ऑफिसर डॉ अंकित अग्रवाल ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया की SVEEP कार्यक्रम अंतर्गत हमारे अस्पताल व पूरे सेक्टर के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रो मे आने वाले मरीजों को मतदान करने का अपील किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मतदाताओ को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधिया किया जा रहा है।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित अग्रवाल, नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे, स्टॉफ नर्स माधवीलता नंद, फार्मासिस्ट नूतन टंडन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुनीता चंद्राकर, ड्रेसर मोहन चंद्राकर, आया अंजू बघेल, वार्ड बॉय जवाहर ध्रुव, रमेश सोनवानी व ग्रामीण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button