जिला स्तर बैडमिंटन हेतु चयनित हुए गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी

आरंग। गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, आरंग के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।अंडर-17 बालक श्रेणी में कक्षा 10 के दो छात्रों तेजस पटनायक एवं अर्पित चंद्राकर का चयन हुआ।विद्यालय के प्राचार्य, एकेडमिक प्रभारी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग



