जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आरंग की टीम ने मारी बाजी-सम्भाग स्तर के लिए हुआ चयनित…
आरंग।जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अरुंधति देवी स्कूल आरंग की टीम ने प्रथम स्थान पर लाकर पूरे नगर को गौरवान्वित किया है,यह यह टीम रायपुर जिले का नेतृत्व करते हुए सम्भाग स्तर पर पहुंच गई है। इस सफलता के लिए बीईओ आरंग दिनेश शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और विश्वास जताते हुए कहा कि आरंग ब्लॉक का प्रदर्शन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी उल्लेखनीय होगा। प्राचार्य हरीश शर्मा ने इसे शानदार उपलब्धि बताया और कहा कि बच्चों की तैयारी बहुत ही अच्छी है और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागी आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं। एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने इस पल को कभी न भूलने वाला सुखद पल बताते हुए सभी को बधाई दी है। आपको बता दें कि युवा संसद प्रतियोगिता के राज्य स्तर पर विजेता टीम को राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय संसद में प्रदर्शन का अवसर दिया जाता है ।युवराज मिश्रा,मनोज शर्मा, कविता वर्मा,आशारानी भगत, यश प्रधान,आकाश शर्मा आदि स्टॉफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।उप प्राचार्य आकाश विश्वास,एच एम शिनिबिनु मैथ्यू,एच एम कनकलता वर्मा आदि ने भी बधाई दी है।प्रभारी लोकेश्वर साहू,पी. मार्टिन,विकास पाठक,कमलेश साहू,जयललिता टोप्पो, आशारानी भगत, गुंजा, उमाशंकर यादव,सरिता चन्द्राकर,सन्ध्या यादव,प्रवीण मनहरे,भुनेश्वर आदि स्टॉफ सदस्यों ने बच्चों को तैयार करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
विनोद गुप्ता-आरंग