जिला पंचायत की बैठक-जिला पंचायत सदस्य ने की आरंग विकासखंडों में चल रहे नियम विरूद्ध हॉस्पिटल पर कार्यवाही की मांग-दिए कई सुझाव…

आरंग। जिला पंचायत सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकर ने ज़िला पंचायत रायपुर स्वास्थ्य एवं स्वछता(PHE) विभाग के बैठक में विकासखंडों में चल रहे नियम विरूद्ध हॉस्पिटल पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कई सुझाब दिए। वतन चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में दोनों विभाग के समस्याओं के तुरंत निराकरण हेतु अपनी बातो को प्रमुखता से रखा जिसमें से मुख्य रूप से विकासखंडों में चल रहे नियम विरूद्ध हॉस्पिटल पर कार्यवाही करने की मांग की तथा शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों तथा मशीनों के उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए जर्जर हो चुके भवनों के मरम्मत के लिए फण्ड उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। ज़िले के जिन जिन प्राइवेट हॉस्पिटलो के द्वारा आयुष्मान भारत के कार्ड से इलाज नहीं करने पर तथा पैकेज की जानकारी डिस्प्ले नहीं करने वाले हॉस्पिटलो पर कार्यवाही करने की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि पी एच ई विभाग के द्वारा अपूर्ण पड़े सभी पानी टंकियों को तत्काल पूर्ण करने,बरसात को देखते हुए सभी टंकियों में दवाईया डालने व ख़राब पड़े हैंडपंपों को सुधारने व दवाई डालने की मांग की तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के गाँव रीवा में चपरीद डैम,निसदा डैम या नया रायपुर के झाँज जलाशय से ग्राम रीवा तक पाइप लाइन विस्तार कर पानी की समस्या को दूर करने हेतु प्रस्ताव बना कर शासन तक भेजने के लिए कहा। पानी की समस्या दूर करने के लिए रीवा में 70 एकड़ के तालाब में फ़िल्टर प्लांट लगाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए अपनी बात को रखी।वतन चंद्राकर ने रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण किया।उक़्त बैठक में दोनों विभाग की सभापति श्रीमति सरोज चन्द्रवंशी,श्रीमति शैल महेंद्र साहू सदस्य ज़िला पंचायत रायपुर,ज़िला चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) रायपुर डॉ. मिथलेश चौधरी,अधीक्षण अभियंता पीएचई अनिल बच्चन,डॉक्टर प्रीति नरैन, समित अग्रवाल आयुष्मान भारत हेड रायपुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


