जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न-इस पैनल का रहा दबदबा

अंबिकापुर।गहमागहमी और उत्साह के बीच सरगुजा जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और अग्रसेन भवन मतदान केंद्र पर केमिस्ट साथियों की भीड़ उमड़ पड़ी।कुल 480 मतों का प्रयोग किया गया।इस चुनाव में एकता पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की।अध्यक्ष पद पर अमित (मिंटू)अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी नवीन गोयल को हराते हुए 302 मतों से विजय प्राप्त की।सचिव पद पर अजय पाठक ने 259 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार अग्रवाल को पराजित किया।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश श्रीवास्तव ने 304 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी शेखर गोयल को हराकर जीत दर्ज की।चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ।रायगढ़ से आए पर्यवेक्षक अजय अग्रवाल एवं राजनांदगांव से आए पर्यवेक्षक देवव्रत गौतम ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही एकता परिवार के समर्थकों में उल्लास की लहर दौड़ गई।
विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में केमिस्ट साथियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही केमिस्ट समुदाय में नई उम्मीदें और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।सभी को विश्वास है कि एकता परिवार के नेतृत्व में संघ नई ऊर्जा और पारदर्शिता के साथ केमिस्ट हित में कार्य करेगा।


