Blog

जवाहर नवोदय एवं जवाहर उत्कर्ष परीक्षाओं में इन छात्रों ने मारी बाजी

जवाहर नवोदय एवं जवाहर उत्कर्ष परीक्षाओं में इन छात्रों ने मारी बाजी

आरंग। विकासखंड आरंग के शासकीय प्राथमिक शाला बाराडेरा (धनसूली) संकुल केंद्र नरदहा के दो छात्र मयंक जांगड़े पिता मनोज जांगड़े एवं प्रतीक ध्रुव पिता भारत ध्रुव ने जवाहर नवोदय विद्यालय में सफलता प्राप्त की एवं जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत परीक्षा में भी सफल होकर विकासखंड को गौरवान्वित किया है उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बधाई देते हुवे कहा कि अब ये होनहार छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में अध्ययन करेंगे और उन्होंने उनकी इस सफलता को विकासखंड का गौरव बताकर शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों को भी बधाई दी इस अवसर पर हर्ष एवं बधाई देने वाले विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, प्रधान पाठक मौसमी शर्मा, शिक्षक गण अमित दत्ता ,पार्वती साहू, बसंत बारिक एवं ग्राम वासियों की भी सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button