जल लेकर पंचमुखी महादेव मंदिर आरंग पहुँचे कांवड़िए-इन्होंने किया पैर धोकर स्वागत

आरंग। सावन माह के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा की आस्था और श्रद्धा से सराबोर दृश्य उस समय देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए पवित्र जल लेकर आरंग स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पहुँचे। शिवभक्तों के स्वागत में जनपद पंचायत आरंग के जनपद सदस्य प्रीतम साहू ने परंपरागत भाव से कांवड़ियों के पाँव धोकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा साहू सभापति ज प आरंग के प्रतिनिधि महेश साहू परसकोल के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी सोहन साहू कन्हैय्या ध्रुव टीकम साहू गुल्लू के बबलु साहू लोकेश बंजारे सुरेंद्र साहू व बलराम साहू सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रीतम साहू ने कहा कि “शिवभक्तों का स्वागत कर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूँ। सावन महिने की यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक है बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारे और अनुशासन की मिसाल भी है। महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे यही मेरी प्रार्थना है।”कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न गांवों से पैदल यात्रा करते हुए महानदी से जल भरकर पंचमुखी महादेव तक की लंबी दूरी तय की। आरंग नगर की सीमाओं में प्रवेश करते ही कांवड़ियों का ढोल-नगाड़ों पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।मंदिर परिसर में जलाभिषेक के पूर्व सामूहिक शिव आराधना, भजन कीर्तन और शांति के लिए प्रार्थना की गई। आरंग का पंचमुखी महादेव मंदिर इस अवसर पर शिवभक्तों से खचाखच भरा रहा, जहाँ “हर हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।इस धार्मिक आयोजन के सफल संचालन में प्रीतम साहू के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, मंदिर समिति और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों के लिए जलपान, स्वास्थ्य सहायता, छाया और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई थी।यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना की अभिव्यक्ति था, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी बनी कि कैसे सेवा और श्रद्धा से जनप्रतिनिधि जन-जन के मन में स्थान बनाते हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग


