छात्रा पुष्प प्रीति साहू का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन-यहाँ दिखाएँगी दमखम

आरंग।महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा की कक्षा दसवीं की छात्रा पुष्प प्रीति साहू ने अपने खेल कौशल से एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पुष्प प्रीति का चयन राष्ट्रीय 3000 मीटर दौड़ व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक लखनऊ (उ.प्र.) में आयोजित की जाएगी।लखनऊ रवाना होने से पूर्व विद्यालय में छोटा-सा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य आर. पी. चन्द्राकर ने पुष्प प्रीति को शुभकामनाएँ देते हुए कहा पुष्प प्रीति ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से विद्यालय व क्षेत्र दोनों का मान बढ़ाया है। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वह अपनी प्रतिभा से नई पहचान बनाएगी। मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य और शानदार प्रदर्शन की हार्दिक शुभकामनाएँ। विद्यालय परिवार की दुआएँ सदैव उसके साथ हैं।इस अवसर पर संस्था के पीटीआई अमित चन्द्राकर, व्याख्याता शजिंता शुक्ला शाला विकास समिति अध्यक्ष नंद कुमार साहू सदस्य दुजेराम साहू सहित स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने पुष्प प्रीति को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।पुष्प प्रीति के चयन से रीवा सहित पूरे आरंग क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण जन व अभिभावक इस उपलब्धि को बालिका सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा के उजाले की नई किरण के रूप में देख रहे हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग



