छात्रा घर से लापता-अज्ञात शख्स पर बहला‑फुसलाकर ले जाने की आशंका-पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध…

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानसोज से एक 16 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी 12 सितम्बर 2025 की रात से लापता है।परिवार ने पुलिस को बताया कि 12 सितम्बर की रात वे सपरिवार खाना खाकर करीब 8:30 बजे सो गए थे। लापता लड़की अपनी दो भतीजियों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात करीब 10:30 बजे लड़की की मां बाथरूम जाने के लिए उठीं, तब देखा कि उसकी लड़की आंगन में नहीं थी। उन्होंने तुरंत अपने पति को उठाया और दोनों ने मिलकर अपने लड़की को घर और आसपास तलाश करना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।चिंतित माता-पिता ने अगले दिन यानी 13 सितम्बर 2025 को थाना आरंग पहुँचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


