Blog

छात्रावास में दाई दीदी क्लिनिक ने लगाया शिविर-इतने छात्राओं का किया गया स्वास्थ परीक्षण…

छात्रावास में दाई दीदी क्लिनिक ने लगाया शिविर-इतने छात्राओं का किया गया स्वास्थ परीक्षण…

आरंग।आरंग के दिनदयाल कॉलोनी के पास स्थित प्री तथा पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास मे दाई दीदी क्लिनिक की टीम छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण करने पहुंची जिसके अतर्गत 05 से 10 वर्ष की 12 तथा 10 से 17 वर्ष की 57 छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
छात्रावास मे उनका ब्लड टेस्ट किया गया उचित परिक्षण कर अवश्यकतानुसार दवाई दिया गया। टीम ने छात्राओं को HMPV वायारस के लक्षण तथा उससे बचने के उपाय भी बताया। चुकी छात्रावास मे 05 से 10 वर्ष के तथा 10 से 15 वर्ष के बच्चे भी निवासरत है अतः मासिक धर्म के दौरान हाइगिन रखने की और साफ सफाई रखने पर समझाइयश दी गयी।दाई दीदी क्लिनिक मे डॉक्टर सहित सभी अन्य स्टाफ महिला होने के कारण बच्चों ने खुल कर अपनी समस्याए डॉक्टर से व्यक्त की।इस कार्य के लिए टीम मे डॉक्टर प्रतिभा दीवान, नर्स वैष्णव साहू, लैब टेक्नियन – दीपिका साहू, फार्मासिस्ट – शताब्दी साहू तथा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर आकांक्षा तिवारी सहित प्री मेट्रिक छात्रावास की वार्डन अनीता डेहरिया एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की वार्डन यामिनी देवांगन जी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button