छत्तीसगढ़ शिवसेना का 41वा स्थापना दिवस-छात्राओं को किया गया कॉपी पेन पहाड़ा का वितरण

आरंग।आज शिवसेना आरंग विधानसभा द्वारा छत्तीसगढ़ शिवसेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिवसेना रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवम जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव के नेतृत्व में नगर स्थित भागीरथी कन्या विद्यालय में छात्राओं को कॉपी पेन पहाड़ा वितरण किया गया साथ ही शिक्षकों एवम छात्राओं को छत्तीसगढ़ शिवसेना के स्थापना से लेकर अब तक के किए गए जनहित के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिवसेना का गठन 14 जुलाई 1984 को प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में किया गया था आज के कार्यक्रम में शिवसेना नगर अध्यक्ष राज दुबे संगठन प्रमुख व्यास सोनकर टेकु देवांगन उजाला जलक्षत्री रेखराज अग्रवाल कोमल यादव जितेन्द्र निषाद धनराज जलक्षत्री भुनेश्वर लोधी बादल निषाद एवम अधिक संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


